accessibilty toolbox
color contrast
text size
highlighting content
zoom in
header

राजभाषा अनुभाग

 
C-DAC Logo
 
hindi rajbhasha

परिचय

भारत के संविधान के भाग 17 में अनुच्छेद 343 से 351 तक राजभाषा संबंधी प्रावधान किए गए हैंI संविधान के अनुच्छेद 343 के खंड (1) में हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में मान्यता प्रदान की गयी है, जिसकी लिपि देवनागरी होगी । संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए होने वाले अंकों का रूप भारतीय अंकों का अंतरराष्ट्रीय रूप होगा । अनुच्छेद 351 में उल्लेख किया गया हैं कि संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह हिंदी भाषा का प्रसार बढाए, उसका विकास करे, जिससे वह भारत की सामासिक संस्कृति के सभी तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके । राजभाषा हिन्दी को संघ के शासकीय कार्यो में प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए राजभाषा अधिनियम, 1963 (समय-समय पर यथा संशोधित) को प्रख्यापित किया गया हैं तथा तत्संबंधी राजभाषा (संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग) नियम, 1976 (समय-समय पर यथा संशोधित) को भी प्रख्यापित किया गया हैं । उपर्युक्त के अतिरिक्त राजभाषा हिन्दी प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रपति के आदेश, 1960 तथा संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) द्वारा 1968 में राजभाषा संकल्प पारित किया गया हैं ।

सी-डैक का गठन 1988 में किया गया था। राजभाषा संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन हेतु इसके सभी केंद्रों में राजभाषा अनुभाग का गठन किया जा चुका है। ये अनुभाग राजभाषा द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में अनवरत कार्यरत हैं। राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के अनुक्रम में विशेष गतिविधियों का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है, जिससे हिंदी का प्रयोग सहजता और सरलता के साथ कार्यालयीन प्रयोजन में किया जा सके।

गृह पत्रिका

भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में हिंदी पत्रिकाओं के प्रकाशन का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है ।

नियत कार्यक्रम

सी-डैक में प्रतिवर्ष विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है।

प्रोत्साहन योजनाएं

सीडैक पुणे केंद्र स्तरीय राजभाषा शील्ड (प्रोत्साहन) पुरस्कार - सी-डैक पुणे केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी में श्रेष्ठ कार्य करने वाले समूह

प्रशिक्षण कार्यक्रम

सी-डैक के केंद्रों में कर्मचारियों को राजभाषा में कार्य करने में निपुणता को प्राप्त करने के लिए, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित

कार्यान्वयन समिति की बैठक

सी-डैक के सभी केंद्र अपने-अपने नगर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य हैं। हर केंद्र के वरिष्ठ/मनेनीत पदाधिकारी नियमित रूप से बैठकों में भाग लेते हैं।

प्रमुख लिंक

संस्था में राजभाषा के क्रियान्वयन एवं विस्तार के लिए राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय, भारत सरकार के नियम, प्रावधान, वार्षिक रिपोर्ट आदि की जानकारी के लिए त्वरित लिंक सुविधा के लिए दिए जा रहे हैं ।

चित्र दीर्घा

कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रोत्साहन हेतु कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं । इनमें से कुछ कार्यक्रमों की चित्रवीथी अवलोकनार्थ प्रस्तुत है ।