प्रोत्साहन योजनाएं

 
C-DAC Logo
 

प्रोत्साहन योजनाएं

राजभाषा शील्ड (प्रोत्साहन) पुरस्कार

सीडैक पुणे केंद्र स्तरीय राजभाषा शील्ड (प्रोत्साहन) पुरस्कार – सी-डैक पुणे केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी में श्रेष्ठ कार्य करने वाले समूह के साथ साथ हिंदी की प्रतियोगिताओं/कार्यों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 सदस्यों को शील्ड (प्रोत्साहन) प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।

नकद पुरस्कार योजना

मूल हिन्दी टिप्पण/आलेखन के लिए प्रोत्साहन योजना- सी-डैक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 16 फरवरी 1988 के कार्यालय ज्ञापन सं. II/12013/3/87-रा.भा. (क-2) लागू की गई है। जिसके तहत निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाते हैं-

  1. प्रथम-पुरस्कार (2-पुरस्कार) :- प्रत्येक रु. 5000/-
  2. द्वितीय-पुरस्कार (3-पुरस्कार) :- प्रत्येक रु. 3000/-
  3. तृतीय-पुरस्कार (5-पुरस्कार) :- प्रत्येक रु. 2000/-

पत्रिका में लेख हेतु प्रोत्साहन

पुणे केंद्र की वार्षिक पत्रिका – सुधा में तकनीकी लेख संकलन, साहित्य यात्रा, भाषा विमर्श, यात्रा संस्मरण, कविता, कथा/कहानी, कला (चित्रकारी) इन सात स्तंभों में प्रकाशित 2-2 सर्वक्षेष्ठ रचनाओं को 1-1 हजार से पुरस्कृत करने का प्रावधान है।

Top