नियत कार्यक्रम

 
C-DAC Logo
 

नियत कार्यक्रम

भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में हिंदी पत्रिकाओं के प्रकाशन का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है । वर्तमान में सी-डैक के कई केंद्रों द्वारा राजभाषा पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जा रहा है। केंद्रों से प्रकाशित पत्रिकाएं इस प्रकार हैं-

विश्व हिंदी दिवस

सी-डैक में प्रतिवर्ष विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। जैसा कि आप जानते हैं कि सर्वप्रथम 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया था। वर्ष 2006 में भारत सरकार ने विश्व हिंदी दिवस को औपचारिक रूप से मनाने की घोषणा की थी। पहली बार विश्व हिंदी दिवस को मनाने की पहल 10 जनवरी को की गई थी, इसीलिए वर्ष 2006 से प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।

हिंदी पखवाड़ा

सी-डैक में प्रतिवर्ष सितंबर माह में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घोषित तिथियों के बीच हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह के अवसर पर सभी विजेताओं को प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।

हिंदी व्याख्यान

सी-डैक द्वारा राजभाषा प्रसार की दिशा में विशेष कदम उठाते हुए हर माह एक राजभाषा व्याख्यान का आयोजन किया जाता है, जो तिमाही कार्यशाला के अतिरिक्त है। इस व्याख्यान के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर सी-डैक के सदस्यों द्वारा ही हिंदी में व्याख्यान दिए जाते हैं। विभिन्न विशिष्ट अवसरों पर सी-डैक के बाहर के आमंत्रित अतिथि वक्ताओं के द्वारा भी व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं।

मासिक राजभाषा प्रश्नोत्तरी

हर महीने सार्थक रूप से ऑनलाइन एक राजभाषा हिंदी प्रश्नावली का आयोजन किया जाता है। इसमें 25 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। ये प्रश्न हिंदी व्याकरण, हिंदी सामान्य ज्ञान, ईतिहास-भूगोल, वैज्ञानिक खोज आदि से संबंधित होते हैं। हर माह 10 सर्वश्रेष्ठ विजेताओं का चयन किया जाता है और हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर उन्हें प्रशस्तिपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।

हिंदी कार्यशाला

हर तिमाही कम से कम 1 हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाता है, जिसमें विशिष्ट विषयों पर चर्चा के साथ ही राजभाषा के प्रचार-प्रसार में उपयोगी सॉफ्टवेयर, टूल्स आदि के उपयोग के विषय में बताया जाता है।

हिंदी टंकण

समय-समय पर हिंदी टंकण, अनुवाद आदि पर भी विशेष सत्र चलाए जाते हैं।

आज के शब्द और विचार

दैनिक रूप से आज के शब्द और आज के विचार का प्रेषण ईमेल के माध्यम से किया जाता है, जिसमें कम से कम दो अंग्रेजी के शब्दों का हिंदी अर्थ तथा किसी महापुरुष के विशेष कथन का हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रेषण किया जाता है।

Top